आप ने मोबाइल से या कार मे मौजूद Device से रास्ता ढूँढने के लिये गूगल Map का इस्तेमाल किया होगा और वह कौनसी चीज़ है जिसकी मदद से आप रास्ता, किसी जगह का Address ढूँढ पाते हो, वह है GPS, तो चलिये हम आपको पुरी जानकारी देते है की GPS क्या है? और वह कैसे काम करता है? वह भी हिन्दी मे सरल शब्दों द्वारा।
